अक्सर अपने बयानो से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस बार अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, कोलकाता के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 29वें संस्करण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डांस किया था। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की और मुख्यमंत्री को ठुमके से जोड़ दिया। वहीं उनके इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए संसद में उनके खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
क्या कहा था गिरिराज सिंह ने
ममता बनर्जी के डांस पर गिरिराज सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा,”वह जश्न मना रही है, ठुमके लगा रही है, ये उचित नहीं है।” जब गिरिराज से कहा गया कि बनर्जी फेस्टिवल के हिस्से के तहत डांस कर रही थीं तो गिरिराज सिंह ने कहा कि “तो फेस्टिवल में ठमके लगाना कौन सा जरूरी है?
टीएमसी ने किया पलटवार
गिरिराज सिंह के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने जोरदार पलटवार किया है। पार्टी ने कहा, “यह साफ है कि भाजपा नेताओं को सत्ता में एक महिला से अपने अधिकार को चुनौती देने के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन लगता है। लैंगिक पूर्वाग्रहों में डूबी उनकी पुरातन मानसिकता साफ तौर से झलकती है।”
महुआ मोइत्रा ने बोला जोरदार हमला
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर रिएक्शन दिया और कहा, “मिस्टर सिंह, क्या मैं आपको बताउं कि हम बंगाल में ‘मनाओ जश्न’ का प्रोग्राम इसलिए करते हैं क्योंकि हमें आप जैसे लोगों के साथ स्त्री द्वेष नहीं रखना है। वहीं पार्टी ने गुरुवार को संसद भवन में बयान के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।