गुलाम नबी आजाद सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत उनके समर्थक गर्मजोशी से करेंगे। उनके स्वागत के लिए जम्मू एयरपोर्ट रोड के साथ सतवारी चौक पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वो यहाँ एक जनसभा को संबोधित करने के लिए सैनिक फार्म जाएंगे। इस रैली में करीब 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही वो यहाँ अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि 26 अगस्त को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 26 साल के अपने जुड़ाव को खत्म करते हुए कहा था कि पार्टी बर्बाद हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
AAP के प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी चीफ को ड्रग्स संघवी कहना पड़ा भारी, मानहानि का केस दर्ज
उनके इस्तीफे के बाद से कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरू राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह और कई अन्य नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को भी जिला समिति जम्मू ग्रामीण और मढ़ विधानसभा क्षेत्र से 45 और नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।