राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद आज करेंगे रैली, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद रविवार को अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। आज वो जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
 
 

Sep 04, 2022 / 10:01 am

Mahima Pandey

Ghulam Nabi Azad to hold first rally after quitting Congress in Jammu today

कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद, पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में अपनी पहली रैली करेंगे। इसी के साथ वो राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे जिसमें कांग्रेस का साथ छोड़ चुके नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए खास तैयारियां भी कर ली गई है। कहा जा रहा है कि आज वो अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं।

गुलाम नबी आजाद सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत उनके समर्थक गर्मजोशी से करेंगे। उनके स्वागत के लिए जम्मू एयरपोर्ट रोड के साथ सतवारी चौक पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वो यहाँ एक जनसभा को संबोधित करने के लिए सैनिक फार्म जाएंगे। इस रैली में करीब 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही वो यहाँ अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि 26 अगस्त को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 26 साल के अपने जुड़ाव को खत्म करते हुए कहा था कि पार्टी बर्बाद हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

AAP के प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी चीफ को ड्रग्स संघवी कहना पड़ा भारी, मानहानि का केस दर्ज


उनके इस्तीफे के बाद से कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, घरू राम और पूर्व विधायक बलवान सिंह और कई अन्य नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को भी जिला समिति जम्मू ग्रामीण और मढ़ विधानसभा क्षेत्र से 45 और नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद आज करेंगे रैली, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.