राष्ट्रीय

जयराम रमेश के DNA वाले बयान पर गुलाम नबी आजाद का जवाब,कहा- दूसरे राजनीतिक दलों से मिलने, बात करने से नहीं बदलता डीएनए

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के DNA वाले बयान पर जबाब देते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों से मिलने और बात करने पर किसी का डीएनए नहीं बदलता है। इससे पहले जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के DNA को लेकर सवाल किया था।

Sep 04, 2022 / 09:59 am

Abhishek Kumar Tripathi

Ghulam Nabi Azad’s reply to Jairam Ramesh’s statement on DNA

शायद कांग्रेस पार्टी गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को पचा नहीं पा रही है। इसीलिए कांग्रेस की ओर से DNA को लेकर सवाल किया जाने लगा है। हाल ही में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कहा था कि गुलाम नबी आजाद का DNA ‘मोदी-मय’ हो गया है। इसके साथ ही जयराम रमेश ने सलाह दी थी कि आजाद अपने DNA की जांच कराएं की वह कहां के और किस पार्टी के हैं? जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर आप किसी दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों से मिलते हैं और उनसे बात करते हैं तो इससे आपका DNA नहीं बदल जाता है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा से मेरी विदाई के समय 22 राजनीतिक दलों के सांसदों ने भाषण दिया, लेकिन केवल उसी भाषण का उल्लेख किया जा रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा सोनिया गांधी के नाम 5 पन्नों वाले लेटर के जरिए दिया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही आजाद ने इस्तीफे वाले लेटर में कांग्रेस के बुरे हाल के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया है। वहीं आजाद के इस्तीफे के बाद से लगातार जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने नेता, कार्यकर्ता भी इस्तीफा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक जम्मू कश्मीर में 100 से ज्यादा लोगों ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस में माहौल ठीक नहीं, स्वयं आजाद हुए गुलाम नबी

 


कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज गुलाम नबी आजाद पहली रैली करेंगे, जिसमें वह नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस छोड़ने वाले लोगों, नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद आज करेंगे रैली, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

Hindi News / National News / जयराम रमेश के DNA वाले बयान पर गुलाम नबी आजाद का जवाब,कहा- दूसरे राजनीतिक दलों से मिलने, बात करने से नहीं बदलता डीएनए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.