गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को दिया झटका
नियुक्तियों को सार्वजनिक किए जाने के कुछ घंटे बाद सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि गुलाम नबी ने सोनिया गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद रसूल वानी ने गुलाम अहमद मीर की जगह ली है। जिन्होंने आठ साल तक इस पद पर रहने के बाद जुलाई में इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 MLA बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस के जी 23 समूह के सदस्य है आजाद
आपको बता दें कि आजाद कांग्रेस के जी 23 समूह के प्रमुख सदस्य हैं। यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है। इसके साथ ही एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करता रहता है। आजाद को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था। खबरों के अनुसार स्वास्थ्य कारणों की वजह से गुलाम नबी ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। आजाद का हाल में एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है। नेतृत्व को उनको जिम्मेदारी दी जाने के लिए धन्यवाद भी कहा है।
सोनिया ने स्वीकार किया गुलाम का इस्तीफा
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि सोनिया ने गुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके स्थान पर अब रसूल वानी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आजाद के करीबी माने जाने वाले वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और बानिहाल से विधायक रह चुके हैं।