scriptराजस्थान में गहलोत की जादूगरी खत्म, बीजेपी तीन राज्यों में बनाएगी सरकार | Gehlot magic ends in Rajasthan BJP will form government in three states said Narottam Mishra and Gajendra Singh Shekhawat four states assembly election 2023 | Patrika News
राष्ट्रीय

राजस्थान में गहलोत की जादूगरी खत्म, बीजेपी तीन राज्यों में बनाएगी सरकार

रुझानों में बहुमत मिलने के बाद राजस्थान के बीजेपी नेता ने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि यहां अब इनकी जादूगरी नहीं चलेगी और हम तीन राज्यों में चुनाव जीतेंगे।

Dec 03, 2023 / 11:38 am

Paritosh Shahi

ashok_shekhawat.jpg

बीजेपी राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़त बनाये हुए है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “भाजपा इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी। जादूगर का जादू खत्म हो गया है। राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाएगी।” वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में म.प्र है, उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं। हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।” भोपाल गैस त्रासदी को याद करते हुए उन्होंने कहा, “आज भी 2-3 दिसंबर की रात याद आती है तो हम कांप उठते हैं। गैस के कारण हमारे हज़ारों भाई-बहनों और बच्चों ने अपनी जान गंवाई। भोपाल का वो दृश्य भूला नहीं जा सकता। मैं उन सब भाई-बहनों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करना चाहता हूं।”

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। आज के रुझान उसके अनुकूल हैं। हमें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व पर पूरा यकीन है।” वहीं एमपी बीजेपी के सबसे बड़े चेहरों में से एक नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मध्य प्रदेश में भाजपा 125-150 सीटें जीतेगी। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।”

Hindi News / National News / राजस्थान में गहलोत की जादूगरी खत्म, बीजेपी तीन राज्यों में बनाएगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो