राष्ट्रीय

Gautam Adani के बेटे जीत अडानी की शादी होगी सेलिब्रिटीज का महाकुंभ? अडानी समूह के चेयरमैन ने दी जानकारी

गौतम अडानी (Gautam Adani) आज अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी के साथ महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 07:43 pm

Akash Sharma

Gautam Adani and His Son Jeet Adani

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) आज यानी मंगलवार, 21 जनवरी अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बड़े बेटे करण अडानी के साथ प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर अडानी ने बताया कि उनके सबसे छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी 7 फरवरी को होगी। अपने बेटे की शादी के बारे में मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल पर अडानी ने कहा, “जीत की शादी 7 फरवरी को है। हमारी तैयारियां आम लोगों की तरह हैं। उसकी शादी बहुत साधारण और पूरी तरह पारंपरिक तरीके से होगी।”

कौन हैं जीत अडानी?

जीत अडानी 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिल्वेनिया, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज में पढ़ाई की है। जीत अडानी ने ग्रुप CFO के कार्यालय में अपना करियर शुरू किया, जहां वे स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी देखते थे। जीत वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट्स व्यवसाय के साथ-साथ Adani डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं।
Gautam Adani In Mahakumbh 2025

Adani Group के लाडले की शादी को लेकर क्या बोले गौतम अडानी

गौतम अडानी आज अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी के साथ त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की। बता दें कि प्रीति अडानी अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं, और बेटे करण अडानी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) के प्रबंध निदेशक हैं। त्रिवेणी संगम पर गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियाँ मिलती हैं। गौतम अडानी से पूछा गया कि क्या जीत अडानी की शादी “सेलिब्रिटीज का महाकुंभ” होगी, तो उन्होंने कहा, “बिलकुल नहीं होगा”। 
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Security: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स अपना रही एडवांस टेक्नोलॉजी

ISCKON और अडानी ग्रुप में हुई डील

गौतम अडानी ने मेले में इस्कॉन मंदिर (ISCKON) के शिविर का भी दौरा किया और महाप्रसाद (पवित्र भोजन) पकाने में मदद की। अडानी समूह और ISCKON (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) ने 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद पूरे मेले के दौरान वितरित किया जाएगा। महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम 26 फरवरी तक चलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Gautam Adani के बेटे जीत अडानी की शादी होगी सेलिब्रिटीज का महाकुंभ? अडानी समूह के चेयरमैन ने दी जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.