राष्ट्रीय

Gautam Adani पर लगे आरोपों के बीच अडानी ग्रुप का आया पहला बयान, कहा- सभी आरोप निराधार..

Gautam Adani Fraud Case: अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने गुरुवार को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) और यूएस (US) सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा उसकी सहयोगी कंपनी अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 04:35 pm

Akash Sharma

Gautam Adani

Gautam Adani Bribery Case: अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने गुरुवार को यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) और यूएस (US) सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा उसकी सहयोगी कंपनी अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इसके साथ ही कहा है कि हर संभव कानूनी सहारा लिया जाएगा।
Adani Group Media Statement

‘सारे आरोप निराधार हैं’

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन द्वारा अदाणी ग्रीन के निदेशकों पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार हैं।’ प्रवक्ता ने आगे कहा कि जैसा कि स्वयं यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने कहा है, “अभियोग में आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं।”

‘हर संभव कानूनी उपाय का सहारा लिया जाएगा’

कंपनी ने कहा, “हर संभव कानूनी उपाय का सहारा लिया जाएगा। अदाणी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और नियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है और इसके लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं।” कंपनी ने आगे कहा, “हम अपने सभी पक्षकारों, साझेदारों और कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाले संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करते हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Gautam Adani पर लगे आरोपों के बीच अडानी ग्रुप का आया पहला बयान, कहा- सभी आरोप निराधार..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.