scriptयूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल हुआ गरबा, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई | Garba included in UNESCO intangible cultural heritage list, these leaders including PM Modi congratulated | Patrika News
राष्ट्रीय

यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल हुआ गरबा, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Garba: गुजरात के लोकप्रिय गरबा नृत्य को यूनेस्को ने अपनी ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (आईसीएच) की प्रतिनिधि सूची’ में शामिल किया गया है।

Dec 07, 2023 / 11:48 am

Prashant Tiwari

 Garba included in UNESCO intangible cultural heritage list, these leaders including PM Modi congratulated

 

गुजरात के लोकप्रिय गरबा नृत्य को यूनेस्को ने अपनी ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (आईसीएच) की प्रतिनिधि सूची’ में शामिल किया गया है। इसे सूची में शामिल करने के लिए पहले नामांकित किया था। बता दें कि गरबा नवरात्रि उत्सव के दौरान पूरे गुजरात और देश के कई अन्य हिस्सों में बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। वहीं, इसके मूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल ने बधाई दी है।

मंगलवार को कसाने, बोत्सवाना में शुरू हुई अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की हिफाजत के लिए अंतर सरकारी समिति की 18वीं बैठक के दौरान अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सहेजने संबंधी 2003 की संधि के प्रावधानों के तहत इसे सूची में शामिल किया गया। यूनेस्को के द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘गुजरात का गरबा नृत्य इस सूची में शामिल होने वाला भारत की 15वीं अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है। यह उपलब्धि सामाजिक और लैंगिक समावेशिता को बढ़ावा देने वाली एकीकृत शक्ति के रूप में गरबा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।”

यह एक नृत्य शैली के रूप में गरबा परंपरा और श्रद्धा की जड़ों में गहराई से समाया हुआ है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं और यह समुदायों को एकजुट करने वाली एक जीवंत परंपरा के रूप में विकसित हो रहा है। ‘ यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार गरबा एक ‘‘अनुष्ठानात्मक और भक्तिपूर्ण नृत्य” है जो नवरात्रि के त्योहार के अवसर पर किया जाता है, जो आदिशक्ति की पूजा के लिए समर्पित है।


कैसे खेला जाता है गरबा

यह नृत्य कलश के चारों ओर होता है, जिसमें लौ जलती है. इसके साथ ही देवी मां अम्बा की एक तस्वीर होती है। नर्तक गोल घेरे में लयबद्ध तरीके से ताली बजाते हुए नाचते हैं. भारत की परंपराओं या सांस्कृतिक आयोजन जैसे कि रामलीला, वैदिक मंत्रोच्चार, कुंभ मेला और दुर्गा पूजा को पहले ही यूनेस्को सूची में जगह मिल चुकी है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1732401051758887301?ref_src=twsrc%5Etfw

 

PM मोदी ने दी बधाई

गरबा के यूनेस्को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी। उन्होेंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “गरबा जीवन, एकता और हमारी गहरी परंपराओं का उत्सव है। अमूर्त विरासत सूची में इसका शिलालेख दुनिया को भारतीय संस्कृति की सुंदरता को दर्शाता है। यह सम्मान हमें भावी पीढ़ियों के लिए अपनी विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है। इस वैश्विक स्वीकार्यता के लिए बधाई।”

https://twitter.com/AmitShah/status/1732626923816423524?ref_src=twsrc%5Etfw

 

गृहमंत्री ने भी दी बधाई

गरबा के यूनेस्को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल होने पर अमित शाह ने बधाई देते हुए लिखा, गरबा लोक संस्कृति का एक सदियों पुराना रूप है जो अपनी लयबद्ध समरसता से समाज को एक सूत्र में बांधता है। अमूर्त विरासत सूची में इसका शामिल होना हमारी संस्कृति की सुंदरता और विरासत की सराहना है। इस गौरवपूर्ण क्षण में जब हमारा अपना गरबा वैश्विक मंच पर प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है, हमें याद रखना चाहिए कि गरबा की परंपरा को और अधिक धार्मिक रूप से बनाए रखना और संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।”

https://twitter.com/Bhupendrapbjp/status/1732445255528837439?ref_src=twsrc%5Etfw

 

गुजरातियों के लिए गौरव का क्षण है- मुख्यमंत्री गुजरात

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गरबा के रूप में देवी मां की भक्ति की सदियों पुरानी परंपरा जीवित है और बढ़ रही है. गुजरात की पहचान बन चुके गरबा को यूनेस्को ने अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची के तहत मंजूरी दी है।यह दुनिया भर में फैले गुजरातियों के लिए गौरव का क्षण है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की विरासत को महत्व दिए जाने और ऐसी विरासत को दुनिया भर में ले जाने का परिणाम है। गुजरात के लोगों को बधाई।”

Hindi News / National News / यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल हुआ गरबा, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो