राष्ट्रीय

Gangster Ramanjit Singh : नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रोमी को लाया गया भारत

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रोमी आइएसआइ और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के अन्य फरार कैदियों समेत हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी के संपर्क में था।

चंडीगढ़ पंजाबAug 23, 2024 / 02:10 pm

Anand Mani Tripathi

Gangster Ramanjit Singh : पंजाब के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड गैंगस्टर रमनजीत सिंह उर्फ रोमी का हांगकांग से प्रत्यर्पण कर लिया गया। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) टीम गुरुवार को उसे भारत ले आई। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रोमी आइएसआइ और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के अन्य फरार कैदियों समेत हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवड्डी के संपर्क में था।
रोमी पर पंजाब में तीन केस दर्ज हैं। जून 2016 में नाभा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने के बाद वह हांगकांग भाग गया था। वहीं से उसने 27 नवंबर, 2016 के नाभा जेल ब्रेक की साजिश रची और फंड भी मुहैया कराया। केएलएफ के आतंकी मिंटू समेत छह कुख्यात अपराधी जेल ब्रेक कर फरार हो गए थे। रोमी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

Hindi News / National News / Gangster Ramanjit Singh : नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रोमी को लाया गया भारत

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.