दरअसल, काला जठेड़ी की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं और बुधवार को घर में रखे कीटनाशक पदार्थ को दवाई समझकर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। गैंगस्टर काला जठेड़ी की मां की मौत के बाद अब खबर है कि गुरुवार को अपनी मां की अंतिम यात्रा में काला जठेड़ी शामिल हो सकता है। वह अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जठेड़ी गांव की रहने वाली कमला देवी ने घर में कीटनाशक को दवाई समझकर खा लिया। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें