राष्ट्रीय

Punjab Encounter : मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला

Gangster Kala Dhanaula : खूंखार गैंगस्टर गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला रविवार को बड़बर टोल प्लाजा के पास पंजाब पुलिस एजीटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

Feb 18, 2024 / 08:27 pm

Shaitan Prajapat

Gangster Kala Dhanaula : पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रविवार को बड़ी सफलता मिली है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बरनाला शहर में एक मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर काला धनौला को मार गिराया। अधिकारियों ने यह रविवार को यह जानकारी दी। गुरमीत सिंह मान उर्फ काला धनौला एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था। वह कांग्रेस नेता पर हमले से संबंधित एक मामले के अलावा 40 से अधिक मामलों में वांछित था।

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल

वह काला धनौला गैंग का मुखिया था। एक अधिकारी ने बताया कि उसके तीन साथियों को अपराध स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। काला धनौला ने हाल ही में कांग्रेस नेता सुरिंदर बाला पर गोली चलाई थी और फरार हो गया था। हत्या के एक मामले में वह लंबे समय तक जेल में रहे।

गैंगस्टर के तीन साथी गिरफ्तार

संदीप गोयल के मुताबिक, गैंगस्टर एक घर में छिपा हुआ था तभी उन्हें सूचना मिली और उन्होंने घर को घेर लिया। काकल ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की और जवाबी गोलीबारी में वह मारा गया। गैंगस्टर के तीन साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले जाया गया।

यह भी पढ़ें

‘फिर एक बार मोदी सरकार’, बीजेपी का थीम सॉन्ग रिलीज, 6 मिनट के गाने में दिखी नए भारत की झलक


यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र, बोले- विकसित भारत के लिए भाजपा सरकार का तीसरा टर्म जरूरी

Hindi News / National News / Punjab Encounter : मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.