स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष मौके पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 20 जवानों को उनकी बहादुरी के लिए पदक (Gallantry Awards 2021) से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के लिए उनकी वीरता के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित कुल 1,380 सेवा पदकों में ये पदक शामिल हैं।
Independence Day: छत्तीसगढ़ के 14 पुलिस अधिकारी वीरता एवं पुलिस सराहनीय सेवा पदक से होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक सूची के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) ने अधिकतम 257 (1 पीपीएमजी और 256 पीएमजी) वीरता पदक प्राप्त किए हैं। इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को 151 (1 पीपीएमजी और 150 पीएमजी) मिले हैं।
1380 शूरवीरों को मिला गैलेंट्री अवॉर्ड
आपको बता दें कि देशभर के 1380 शूरवीरों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, दो राष्ट्रपति पुलिस पदक (PPMG), वीरता के लिए 628 पुलिस पदक (PMG), विशिष्ट सेवा के लिए 88 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 662 पुलिस पदक दिए गए हैं।
इसके अलावा, ITBP के लिए 23 वीरता पदकों में से 20 पद उन वीर जवानों को दिए गए हैं, जिन्होंने मई-जून 2020 के दौरान लद्दाख में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ हुए संघर्ष के दौरान बहादुरी दिखाई थी।
ITBP को दिए गए 20 पदक में से आठ को 15 जून को गलवान नाला में देश की रक्षा के लिए उनके वीरतापूर्ण कार्य, सावधानीपूर्वक योजना और सामरिक अंतर्दृष्टि के लिए PMG से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 6 जवानों को फिंगर 4 क्षेत्र में 18 मई को हिंसक झड़प के दौरान वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए PMG से सम्मानित किया गया है। बाकी 6 जवानों को उसी दिन लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स के पास उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है।