G20 Summit में कौन-कौन से देश शामिल
G20 में 19 व्यक्तिगत देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। इसमें भारत, अमरीका, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, मैक्सिको, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, रूस, अर्जेंटीन, ब्राजील, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य शामिल हैं।
Weather Update: दिल्ली-NCR में बौछारों से मौसम सुहाना, यूपी—बिहार सहित आज 18 राज्यों में होगी झमाझम बारिश
जी20 का 9 सितंबर का पूरा शेड्यूल-
(शेड्यूल भारतीय समयानुसार और अस्थाई है)
09:20 से 10:20 बजे- भारत मंडपम में आगमन
10:30 से 1:30 बजे- सत्र 1 – वन अर्थ
1:30 से 3:00 बजे- नेताओं के बीच बैठकें होंगी
3:00 से 4:45 बजे- सत्र 2 – एक परिवार
4:45 से 5:30 बजे- नेताओं के बीच बैठकें होंगी
7:00 से 9:15- राष्ट्रपति द्वारा डिनर का आयोजन
9:15 बजे के बाद सभी नेता अपने-अपने होटलों की और प्रस्थान करेंगे
10 सितंबर को होने वाली बैठक का आयोजन
8:15 से 9:00 बजे- राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन और राजघाट पर लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर
9:00 से 9:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा
9:20 बजे- नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स भारत मंडपम के लिए प्रस्थान करेंगे
9:40 से 10:15 बजे- शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन
10:15 से 10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा, लेवल 2 में वृक्षारोपण समारोह
10:30 से 12:30 बजे- बैठक का सत्र 3- हमारा भविष्य
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में CID ने की कार्रवाई
दिल्ली में आसमान से जमीन तक कड़ा पहरा
दिल्ली में जी 20 के लिए जोरदार सुरक्षा की गई है। पूरे नई दिल्ली इलाके को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। इसके चलते पूरी दिल्ली में आसमान से लेकर सड़कों तक से निगरानी रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के करीब 50 हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सेना और एनएसजी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। डिप्लोमैटिक एरिया में खास तौर पर डीआरडीओ ने एंटी ड्रोन राडार लगाया है जो पल भर में किसी उडते ऑब्जेक्ट के बारे में खबर दे देगा। सबसे कडी सुरक्षा आयोजन स्थल प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम से लेकर कर्तव्य पथ तक है जहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।