भेजा गया खास न्यौता
गणतंत्र दिवस 2024 के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए फ्रेंच राष्ट्रपति मैक्रों को खास न्यौता भेजा गया है। साथ ही दोनों देशों के अधिकारियों में इस बारे में बात भी चल रही है। अब तक मैक्रों की तरफ से उस बात पर मुहर नहीं लगाईं गई है कि वह इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं, पर उनके शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
छठा अवसर
यह छठा अवसर है जब गणतंत्र दिवस के समारोह में फ्रांस के किसी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है।
दोनों देशों के बीच संबंधों में आएगी और मज़बूती
पिछले कुछ साल में भारत और फ्रांस के बीच संबंध तेज़ी से बढ़े हैं। दोनों देशों के बीच कई सेक्टर्स में पार्टनरशिप भी हैं और व्यापारिक नज़रिए से भी दोनों देश मिलकर काम करते हैं। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति के भारत के गणतंत्र दिवस के समारोह में आने से दोनों देशों के बीच संबंधों में और मज़बूती आएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी हुए थे इस साल बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल
इसी साल 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल डे के अवसर पर होने वाली परेड में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इतना ही नहीं, बैस्टिल डे परेड में भारतीय आर्मी का जलवा भी दिखा। भारतीय आर्मी की पंजाब रेजिमेंट ने इस नेशनल डे परेड पर मार्च किया था। साथ ही भारतीय नेवी ने भी इस अवसर पर मार्च किया। पंजाब रेजिमेंट के मार्च के दौरान “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा” भी बजा। वहीं भारतीय एयर फोर्स के राफेल विमानों ने भी इस परेड में बेहतरीन एयर शो का प्रदर्शन करते हुए समां बांध दिया।