मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से इस घोषणा की जानकारी सीएमओ हरियाणा ने ट्वीट करते हुए दी। सीएमओ हरियाणा ने ट्वीट किया कि हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होकर 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी।
इस बार रक्षाबंधन त्योहार के डेट को लेकर उलझन-
बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर हर साल कई राज्यों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा संबंधित सरकार करती है। पिछले साल भी रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई थी। दूसरी ओर इस बार रक्षाबंधन के डेट को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई है। कुछ पंचांग 11 अगस्त को रक्षाबंधन मानने की बात कर रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त को।
यह भी पढ़ेंः Raksha Bandhan Thali Items: इन चीजों के बिना अधूरी होती है रक्षाबंधन की पूजन थाली
परंपरा के अनुसार सावन पूर्णिमा के दिन मनता है रक्षाबंधन-
परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बार सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को लग रही है। 10 बजकर 38 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। लेकिन पंडितों के अनुसार इस बार समस्या यह है कि 11 अगस्त को भद्रा भी पूर्णिमा के साथ ही लग जा रही है और यह रात में 8 बजकर 53 मिनट तक रहेगी।
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन 2022 कब? जानें कैसे इस पर्व को मनाने की हुई शुरुआत
भद्रा काल में राखी का त्योहार नहीं मनाने का है विधान-
पंडितों का कहना है कि भद्रा काल में राखी का पर्व नहीं मनाना चाहिए। ऐसे में 11 तारीख को राखी का पर्व मनाना शुभ नहीं होगा। हालांकि पंडितों ने यह भी बताया कि विशेष परिस्थिति में भद्रा पुच्छ के समय में रक्षाबंधन मनाया जा सकता है। जो 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 18 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस समय राखी बंधवा सकते हैं। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 और 12 अगस्त को मनाए जाने की संभावना है।