राष्ट्रीय

राजस्थान मध्य प्रदेश में जीत की ओर बढ़ी भाजपा,तेलंगाना में कांग्रेस आगे, छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला

Four state Assembly Election Result: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने पूर्णबहुत का आंकड़ा पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो, यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।

Dec 03, 2023 / 11:30 am

Shivam Shukla

तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर

तेलंगाना की बात करें तो, यहां स्थिति एकदम उलट नजर आ रही है। यहां सत्ताकाबीज पार्टी बीआरएस पीछे चल रही है। तेलंगाना में भाजपा को 9 सीटें, कांग्रेस को 66 सीटें, और सत्ताकाबीज पार्टी बीआरएस को 40 और अन्य दल 4 सीटों पर आगे है। यहां सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत है।

छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला

वहीं, छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन अब बाजी पलटती दिख रही है। अब भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला कांटे का हो गया है। यहां भाजपा 50 सीट, कांग्रेस को 38 सीट और अन्य दल दो सीट पर आगे चल रहे हैं। यहां कुल सीटें 90 हैं और पूर्णबहुमत के लिए 46 सीटें की जरूरत है।

Hindi News / National News / राजस्थान मध्य प्रदेश में जीत की ओर बढ़ी भाजपा,तेलंगाना में कांग्रेस आगे, छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.