राष्ट्रीय

West Bengal में चुनाव खत्म होते ही CM Mamata Banerjee ने चार पुलिस अधिकारियों को किया बहाल

भारतीय निर्वाचन आयोग ने न केवल अमीनुल इस्लाम खान को पद से हटाया था, बल्कि उन्हें ऐसे किसी पद पर ट्रांसफर नहीं करने का भी आदेश दिया था जो निर्वाचन से संबंधित काम से जुड़ा हो। मंगलवार को बहाल होने वाले अन्य अधिकारियों में हावड़ा ग्रामीण पुलिस के डीएसपी अमिताभ कोनार, कांथी सब-डिवीजन के एसडीपीओ दिवाकर दास और दार्जिलिंग के डीएसपी अजहरुद्दीन खान शामिल हैं।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 10:02 pm

Anand Mani Tripathi

पश्चिम बंगाल में चार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मंगलवार को राज्य सरकार ने उनके पदों पर बहाल कर दिया है। इन सभी अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें उनके पद से हटा दिया था। चार अधिकारियों में बशीरहाट सब-डिवीजन के एसडीपीओ के अमीनुल इस्लाम खान भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अमीनुल इस्लाम खान के खिलाफ कई शिकायतें की थीं। विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एसडीपीओ पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से काम करने का आरोप लगाया था।
भारतीय निर्वाचन आयोग ने न केवल अमीनुल इस्लाम खान को पद से हटाया था, बल्कि उन्हें ऐसे किसी पद पर ट्रांसफर नहीं करने का भी आदेश दिया था जो निर्वाचन से संबंधित काम से जुड़ा हो। मंगलवार को बहाल होने वाले अन्य अधिकारियों में हावड़ा ग्रामीण पुलिस के डीएसपी अमिताभ कोनार, कांथी सब-डिवीजन के एसडीपीओ दिवाकर दास और दार्जिलिंग के डीएसपी अजहरुद्दीन खान शामिल हैं।
राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से ट्रांसफर किए गए नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को बहाल करने की प्रक्रिया सोमवार को पूर्वी मेदिनीपुर की पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जोयोशी दासगुप्ता के साथ शुरू हुई।राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि धीरे-धीरे, चुनाव आयोग की ओर से हटाए गए लगभग सभी अधिकारियों को उनके पदों पर बहाल कर दिया जाएगा।

Hindi News / National News / West Bengal में चुनाव खत्म होते ही CM Mamata Banerjee ने चार पुलिस अधिकारियों को किया बहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.