राष्ट्रीय

कूड़े में आग लगा रही थी पूर्व विधायक की पत्नी, फिर कुछ हुए ऐसा कि मच गई चीख पुकार, उड़ गए चिथड़े, टपकने लगा खून

Manipur : चारुबाला की उम्र 59 साल थी और इनका संबंध मैतेई समुदाय से था। वह कुकी जोमी प्रभुत्व वाले कांगपोकपी के एकौमुलम में रहती थी। वह जब कचरा जला रही थी तो यह विस्फोट उसी समय हुआ।

गुवाहाटीAug 11, 2024 / 03:50 pm

Anand Mani Tripathi

मणिपुर में सैकुल विधानसभा के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप की पत्नी चारुबाला को आईईडी विस्फोट में उड़ा दिया गया है। इसके कारण उनकी तीन दिन बाद मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि चारुबाला हाओकिप की मौत कांगपोकपी जिले में उनके घर में ही फटी आईईडी के कारण हुई है। चारुबाला की उम्र 59 साल थी और इनका संबंध मैतेई समुदाय से था। वह कुकी जोमी प्रभुत्व वाले कांगपोकपी के एकौमुलम में रहती थी। वह जब कचरा जला रही थी तो यह विस्फोट उसी समय हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कांगपोकपी के मुलम गांव में सैकुल के पूर्व विधायक हाओकिप के आवास पर बम विस्फोट हुआ। इसमें चारुबाला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना में घायल होने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन घाव काफी गंभीर थे। इसके कारण लगातार हुए खून रिसाव से उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया है कि बम विस्फोट की घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हुई लेकिन इसकी सूचना शनिवार सुबह मिली। उन्होंने कहा कि घर में स्थानीय रूप से निर्मित आईईडी रखा गया था।
गौरतलब है कि यमथोंग हाओकिप ने 2012 और 2017 में दो बार कांग्रेस के टिकट पर सैकुल विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद राजनीतिक निष्ठा बदलते हुए वह 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। पुलिस आईईडी विस्फोट के इस मामले को जमीनी और परिवारिक विवाद से भी जोड़कर देख रही है।

Hindi News / National News / कूड़े में आग लगा रही थी पूर्व विधायक की पत्नी, फिर कुछ हुए ऐसा कि मच गई चीख पुकार, उड़ गए चिथड़े, टपकने लगा खून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.