हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं, “…जब ओम प्रकाश जी सीएम थे, मैं विपक्ष का नेता था…हमारे बीच अच्छे संबंध थे। उन्होंने लोगों की सेवा की…वे अभी भी सक्रिय थे। ऐसा नहीं लगा कि वे हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगे…वे एक अच्छे इंसान थे और मेरे लिए बड़े भाई जैसे थे…”
चौटाला का राजनीति में प्रवेश
चौटाला का जन्म हरियाणा के सिरसा के पास एक छोटे से गाँव में हुआ था। उनके पिता चौधरी देवी लाल ने 1966 में हरियाणा के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और बाद में भारत के उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने 1996 में INLD पार्टी की स्थापना भी की। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, चौटाला ने अपने पिता के मार्ग पर चलते हुए स्कूल छोड़ दिया और राजनीति को चुना। 1970 में, वे जनता दल (पीपुल्स पार्टी) के सदस्य के रूप में हरियाणा की विधानसभा के लिए चुने गए।
कब-कब मुख्यमंत्री रहे चौटाला
चौटाला दिसंबर 1989 से मई 1990 तक; जुलाई 1990 से जुलाई 1990 तक; मार्च 1991 से अप्रैल 1991 तक तथा अंततः जुलाई 1999 से मार्च 2005 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे।