राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री बनने का दंभ भरने वाले पूर्व डिप्टी CM Dushyant Chautala 5वें स्थान पर रहे, इतने वोट भी नहीं जुटा पाए

Dushyant Chautala: 2019 में उचाना कलां सीट पर 92,504 वोटों से जीतने वाले दुष्यंत को इस बार वहां सिर्फ 7,950 वोट मिले और वे पांचवें स्थान पर रहे।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 09:53 am

Anish Shekhar

Dushyant Chautala: 2019 में 10 सीटें जीतकर किंगमेकर बनने के बाद, हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) इस बार बुरी तरह से हार गई, मंगलवार के नतीजों से पता चला कि वह राज्य में एक भी सीट जीतने में विफल रही। JJP और चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (ASP-कांशीराम) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। हालाँकि, आखिरकार, JJP ने 66 सीटों पर और ASP ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा। डबवाली से चुनाव लड़ने वाले दिग्विजय चौटाला को छोड़कर इन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

पांचवें स्थान पर रहे

2019 में उचाना कलां सीट पर 92,504 वोटों से जीतने वाले दुष्यंत को इस बार वहां सिर्फ 7,950 वोट मिले और वे पांचवें स्थान पर रहे। भाजपा के देवेंद्र चतर भुज अत्री ने उचाना कलां सीट पर जीत दर्ज की, उन्हें 48,968 वोट मिले – कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह से 32 वोट ज़्यादा, जो दूसरे नंबर पर रहे। वीरेंद्र घोघरियन और विकास सहित निर्दलीय उम्मीदवारों को क्रमशः 31,456 और 13,458 वोट मिले और वे दुष्यंत से आगे रहे।
दुष्यंत के भाई दिग्विजय डबवाली में तीसरे स्थान पर रहे, जहां इनेलो के आदित्य देवीलाल 56,074 वोटों के साथ जीते, जो कांग्रेस के अमित सिहाग से 610 वोट अधिक थे, जो दूसरे स्थान पर रहे। दिग्विजय को 35,261 वोट मिले।
दुष्यंत के वफादार और जेजेपी उम्मीदवार अमरजीत ढांडा, जिन्होंने 2019 में जुलाना सीट से जीत हासिल की थी, को इस बार सिर्फ 2,477 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे। कांग्रेस की विनेश फोगट ने 65,080 वोटों के साथ सीट जीती। भाजपा के योगेश कुमार 59,065 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, इनेलो के सुरेंदर लाठर 10,158 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे और आप की डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान से नेता बनी कविता रानी 1,280 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। इस साल मार्च में भाजपा द्वारा दुष्यंत से नाता तोड़ने के बाद से जेजेपी खटाई में पड़ गई है।

Hindi News / National News / मुख्यमंत्री बनने का दंभ भरने वाले पूर्व डिप्टी CM Dushyant Chautala 5वें स्थान पर रहे, इतने वोट भी नहीं जुटा पाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.