राष्ट्रीय

संसद कानून बनाती है, लागू करने का अधिकार न्यायपालिका के पास: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़

CJI DY Chnadrachud: पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ से जब पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मौजूदा भारतीय टीम से दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohali) और जसप्रीत बुमराह को चुना।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 01:45 pm

Akash Sharma

CJI DY Chnadrachud

देश के सर्वोच्च न्यायिक पद से 15 दिन पहले सेवानिवृत्त हुए भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachund) ने रविवार को कहा कि कानून संसद बनाती है लेकिन उसे लागू कराने का अधिकार न्यायपालिका के पास होता है। एक कार्यक्रम में खास मेहमान के रूप में पहुंचे पूर्व CJI ने कहा कि जज को हमेशा धैर्य से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून बनाना संसद का काम है, लेकिन उसे लागू करने का अधिकार पूरी तरह से न्यायपालिका के हाथों में है। यह न सिर्फ अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है।

‘सोशल मीडिया पर कमेंट नहीं पढ़ता’

चंद्रचूड़ ने सोशल मीडिया के मुद्दे पर कहा कि ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया में चलने वाली बातों का हम लोगों के ऊपर असर नहीं होता है। इसका समाज के ऊपर बहुत ही असर पड़ता है। चंद्रचूड़ ने कहा कि जब मैं जज था तो मुझे अपनी अदालत के कामकाज पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होता था और इसलिए सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं से मैं दूर रहता था। वहीं कोर्ट के क्लर्क सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे और वे अनुरोध करते थे कि मैं सोशल मीडिया कमेंट न पढूं, क्योंकि उन टिप्पणियों से निराशा होती थी। यह बयान जजों की मानसिक स्थिति और उन पर होने वाले दबाव को भी उजागर करता है। जब उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक या गलत बातें लिखी जाती हैं।

’24 सालों से परिवार के साथ लंच नहीं कर पाया’

रिटायरमेंट के बाद उनके 15 दिन के कामकाज के सवाल पर डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मैं 24 साल तक जज रहा हूं और इसके अलावा मेरी दुनिया में कुछ और काम नहीं था। बस सुबह उठकर केस फाइल पढ़ना, कोर्ट जाना, शाम को आकर जजमेंट डिक्टेट करना और रात को अगले दिन की फाइल पढ़ना यही मेरी दिनचर्या का हिस्सा रहा है। कामकाज में इतना बिजी था कि 24 सालों से मैंने परिवार के साथ लंच नहीं किया।’

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह फेवरेट खिलाड़ी

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कॉलेजियम सिस्टम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस विषय को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। NDTV के संवाद कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मौजूदा भारतीय टीम से दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को चुना।
ये भी पढ़ें: ‘बुजुर्गों को डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बचाने के लिए आगे आ रहे हैं युवा’- PM Modi

Hindi News / National News / संसद कानून बनाती है, लागू करने का अधिकार न्यायपालिका के पास: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.