बता दें कि इनके प्रयासों की वजह से 1990 के दशक में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के आरक्षण के लिए मंडल आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन का रास्ता तैयार हुआ था।
Karpuri thakur: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान उनकी 100वीं जयंती से एक दिन पहले किया गया है।
•Jan 23, 2024 / 08:51 pm•
Shivam Shukla
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। पूर्व सीएम ठाकुर को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान उनकी 100वीं जयंती से एक दिन पहले किया गया है। कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले में हुआ था।
दो बार रहे बिहार के सीएम
उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की जनता की सेवा की। ठाकुर को ‘जननायक’ के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें पिछड़ी जातियों का नेता के रूप में जाना जाता था। वह पिछड़ी जातियों को एकजुट करने वाले पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने नवंबर 1978 में बिहार में सरकारी सेवाओं में उनके लिए 26 फीसदी आरक्षण की वकालत की थी।
बता दें कि इनके प्रयासों की वजह से 1990 के दशक में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के आरक्षण के लिए मंडल आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन का रास्ता तैयार हुआ था।
Hindi News / National News / Karpoori Thakur: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न सम्मान