राष्ट्रीय

PM मोदी को ट्रोल करने पर एक्शन में विदेश मंत्रालय, मालदीव के राजदूत को किया तलब

Foreign Ministry takes action on trolling PM Modi: पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर की गई टिप्पणियों पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।

Jan 08, 2024 / 10:45 am

Prashant Tiwari


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद उन्हें मालदीव के मंत्रियों के द्वारा ट्रोल करने पर विदेश मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। मंत्रालय ने आज राजदूत राजदूत इब्राहिम शाहीब को तलब किया। विदेश मंत्रालय की तरफ से तलब किए जाने के बाद शाहीब साउथ ब्लॉक में मौजूद विदेश मंत्रालय कार्यालय पहुंचे। बता दें कि अब तक इस मामले में मालदीव ने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है।

वहीं, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भारत के समर्थन में मोहम्मद मुइज्जू सरकार को जमकर घेरा और माफी मांगने का सुझाव दिया है। वहीं, मालदीव के इस हरकत के बाद भारत में #boycottmaldives ट्रेंड करने लगा है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना मालदीव को पड़ा भारी

बता दें कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर की गई टिप्पणियों पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके साथ ही यह टिप्पणी मालदीव को घाटे का सौदा साबित होने लगा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी पर टिप्पणी से नाराज करीब चार हजार भारतीयों ने मालदीव में होटल बुकिंग रद करा दीं। तीन हजार हवाई टिकटें रद कराई गईं। भारतीय उच्चायुक्त ने भी मालदीव सरकार के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।


टिप्पणी करने वाले मंत्री सस्पेंड

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने पर मालदीव सरकार ने अपने उन तीनों उप मंत्रियों मरियम शिऊना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से एक दिन पहले मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर अपने बेलगाम मंत्रियों को ‘विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ अधिकारियों’ के बारे में ‘अपमानजनक टिप्पणी’ करने के लिए फटकार भी लगाई थी।

जानकारों का कहना है कि यह दुनिया में पहला मामला है जब किसी एक देश के मंत्रियों को दूसरे देश के नेता के खिलाफ टिप्पणी के कारण निलंबित किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी नए साल के मौके पर लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे। इसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई थी, जिस पर मालदीव के मंत्रीयों ने अशोभनिय टिप्पणी की थी।

 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #boycottmaldives

दरअसल, पीएम मोदी हाल ही में अपनी लक्षद्वीप यात्रा पर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने पाने के अंदर और समुद्री तटों के किनारे आनंद लेते हुए कई तस्वीरें साझा की थीं। जिसके बाद उनकी लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसी बीच मालदीव के मंत्रियों ने पीएम को लेकर आपत्तिजनक बयान देने लगे। मालदीव के एक मंत्री ने कहा था कि भारत को समुद्री तट पर्यटन में मालदीव को टक्कर देने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद सके बाद इंटरनेट पर इंडियन यूजर्स भड़क गए और एक्स पर #boycottmaldives ट्रेंड होने लगा।

मंत्री के पोस्ट के बाद कई लोगों ने कैंसिल किया ट्रीप

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि भारत के लक्षद्वीप में मालदीव से भी खूबसूरत समुद्री तट हैं और अब उन्हें विदेश जानें की कोई जरूरत नहीं है। एक यूजर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मालदीव का फैमिली ट्रिप कैंसिल किया है। वहीं, डॉ. फलक जोशीपुरा नाम की एक महिला यूजर ने अपने बर्थडे पर मालद्वीप जाने का प्लान किया था, लेकिन उन्होंने ने भी अपना प्लान कैंसिल कर दिया है।
ये भी पढ़ें: कुकीज और कैंडीज की मिठास फीकी कर रहा जलवायु परिवर्तन, विकासशील देशों में पोषण को प्रभावित कर सकती हैं कीमतें

Hindi News / National News / PM मोदी को ट्रोल करने पर एक्शन में विदेश मंत्रालय, मालदीव के राजदूत को किया तलब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.