राष्ट्रीय

Ford की भारत वापसी! चेन्नई प्लांट में शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग, फिर भी इंडियन मार्केट में नहीं मिलेंगी कंपनी की कार

Ford India Plant: ऑटोमेकर कंपनी फोर्ड एक बार फिर से भारत वापस आने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट को एक बार फिर से ऑपरेशनल करने का मन बनाया है। इस बारे में कंपनी ने तमिलनाडु सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट सौंप दिया है।

चेन्नईSep 14, 2024 / 12:24 pm

Devika Chatraj

चेन्नई: मोटर वाहन (Motor Vehicle) बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड (Ford) की भारत में फिर से वापसी होगी। आज से तीन साल पहले कंपनी ने इंडिया में अपने प्लांट्स को बंद करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने शुक्रवार को भारत में फिर से वापसी की अनाउंसमेंट कर दी है। कंपनी ने इस बारे में तमिलनाडु सरकार को भी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंप दिया है। कंपनी की योजना यहां से एक्सपोर्ट मार्केट के लिए मोटर वाहन बनाने की योजना है।

इंडियन मार्केट में नहीं मिलेंगी कंपनी की कार

कंपनी ने चेन्नई फेसिलिटी का उपयोग ग्लोबल बाजारों के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान देने के लिए चुना है। इस फैसले से पहले राज्य के CM एमके स्टालिन ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान फोर्ड नेतृत्व से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इसी मुलाकात के बाद ‘मेक इन चेन्नई’ की योजना सामने आई है।

12,000 लोगों को रोजगार

फोर्ड ने कहा, “फोर्ड वर्तमान में तमिलनाडु में वैश्विक व्यापार संचालन में 12,000 लोगों को रोजगार देता है। अगले तीन वर्षों के दौरान इस संख्या में 2,500 से 3,000 की और बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी का गुजरात के साणंद में इंजन यूनिट है जो कि दुनिया भर में फोर्ड का दूसरा सबसे बड़ा सैलेरिड वर्कफोर्स है।

फोर्ड के बाद इन कंपनियों ने बनाई जगह

फोर्ड भारत में जब बिजनेस कर रही थी तब देश में मारुति, महिंद्र, टाटा, टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनी थी. उस समय फोर्ड को लगा कि भारत में उसके लिए ज्यादा उम्मीद नहीं है, ऐसे में कंपनी ने भारत में अपना बिजनेस बंद कर दिया. लेकिन बीते 2 से 3 साल में किआ और एमजी मोटर्स ने मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है, जिस वजह से फोर्ड एक बार फिर भारत में अपनी वापसी की उम्मीद दिख रही है.
ये भी पढ़े : Reserve Bank of India : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन, जाने लें असली नकली में फर्क

Hindi News / National News / Ford की भारत वापसी! चेन्नई प्लांट में शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग, फिर भी इंडियन मार्केट में नहीं मिलेंगी कंपनी की कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.