राष्ट्रीय

Food Poisoning: मिड-डे मील खाने से स्कूल के 70 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्तपाल में भर्ती

Food Poisoning: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के पारडी गांव के जिला परिषद स्कूल में मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) के वक्त खिचड़ी खाने से 70 बच्चे की हालत खराब हो गई।

मुंबईDec 06, 2024 / 02:02 pm

Shaitan Prajapat

Food Poisoning: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के पारडी गांव के जिला परिषद स्कूल में मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) के वक्त खिचड़ी खाने से 70 बच्चे की हालत खराब हो गई। प्रभावित सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में कुल 133 बच्चें है। कक्षा एक से लेकर 7 तक सभी 70 बच्चे बीमार पड़ गए है। मिड डे मील यानी खाना बनाने वाली महिला को भी इसकी चपेट में हो गई है। फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिड-डे मील के दौरान खिचड़ी खाने से 70 विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने की घटना बेहद चिंताजनक है।

सभी अस्पताल में भर्ती

सभी प्रभावितों का प्राथमिक इलाज जारी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भोजन और पानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए होंगे। मिड-डे मील की व्यवस्था और निगरानी को लेकर स्कूल और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है। मिड-डे मील के लिए उपयोग किए जा रहे राशन और पानी की नियमित जांच हो।

घटना का विवरण:

कुल छात्र: स्कूल में कुल 133 छात्र हैं।
प्रभावित छात्र: क्लास 1 से 7 तक के 70 छात्र।
बीमारी के लक्षण: खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर की शिकायत की।
खाना बनाने वाली महिला: मिड-डे मील तैयार करने वाली महिला भी प्रभावित हुई।
इलाज: सभी बीमार बच्चों और महिला को सावली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

समय पर कैब नहीं आई तो चालक नहीं उबर कंपनी जिम्मेदार, कोर्ट ने लगाया 54 हजार का जुर्माना


पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश में मिड-डे मील खाने से बच्चे के बीमारी होने की घटना सामने आ चुकी है। बीते दिनों अक्टूबर में ठाणे जिले में मिड-डे मील खाने से स्कूली बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया था। एक निजी स्कूल में मिड-डे मील कार्यक्रम के तहत परोसा गया भोजन खाने के बाद 38 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी।

Hindi News / National News / Food Poisoning: मिड-डे मील खाने से स्कूल के 70 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्तपाल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.