कई इलाकों में तो बाढ़ से हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोगों की सांसें तक अटक हुई हैं। राजकोट ( Rajkot ) और जामनगर ( Jamnagar ) जैसे शहरों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। यहां बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ ( NDRF ) ने मोर्चा संभाला है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलिकॉप्टर तक उतारने पड़े हैं।
यह भी पढ़ेंः
Delhi Weather News Updates Today: दिल्ली में अगले 24 घंटे में फिर जोरदार बारिश के आसार जूनागढ़ में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे स्थिति हो गई है। सबसे खराब हालात जामनगर के हैं। जहां 35 गांवों का संपर्क ही कट गया है। NDRF की 6 टीमें और वायुसेना के 4 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
18 बांध ओवरफ्लो
भारी बारिश के बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है। अकेले जामनगर में 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। इसकी वजह से कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं। कई इलाकों में मकानों की पहली मंजिल तक पानी भर गया है। बाढ़ से बचाव के लिए ज्यादातर लोग अपने मकानों की छतों पर पहुंच गए हैं, ताकि सुरक्षित रह सकें।
नदियां उफान पर NDRF की टीम घर में फंसे लोगों को निकाल रही है। भारी बारिश के कारण जामनगर और आस-पास के इलाकों में नदियां उफान पर हैं। कई जगह नदियां खतरे का निशान पार कर चुकी हैं। ऐसे में आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालात को देखते हुए कई गांवों को अलर्ट किया गया है. साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ेँः पूर्वी और पश्चिम में छिटपुट बारिश, जानिए अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम, बृहस्पतिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी IMD ने जारी किया अलर्टभारी बारिश के चलते राजकोट का हाल भी बुरा है। यहां सड़कों पर सैलाब जैसे हालात बने हुए हैं। रस्सी के सहारे पानी में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के लिए गुजरात में भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने गुजरात के तटीय इलाकों खासकर जामनगर, जूमागढ़, पोरबंदर, द्वारका, ओखा, राजकोट के कई हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह भी दी गई है।