राष्ट्रीय

Kerala के वर्कला समुद्र तट पर बना फ्लोटिंग ब्रिज ढहा, 15 लोग पानी में गिरे

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वर्कला समुद्र तट पर ऊंची लहरों के प्रभाव के कारण तैरते पुल की एक रेलिंग टूट गई। इस हादसे में पुल पर खड़े लोगों में से कई लोग पानी में गिर गए।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 11:08 am

Akash Sharma

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वर्कला समुद्र तट पर बना फ्लोटिंग ब्रिज ढहा

Kerala Accident: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वर्कला समुद्र तट पर एक भयंकर हादसा हो गया। समुद्र से उठी ऊंची लहर एक फ्लोटिंग ब्रिज यानी तैरते पुल से टकरा गई। इस हादसे में पुल पर खड़े लोगों में से कई लोग पानी में गिर गए। पुलिस ने कहा कि इस हादसे में ऊंची लहरों के प्रभाव के कारण तैरते पुल की एक रेलिंग भी टूट गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों सहित कुल 15 लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें होने के कारण तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फ्लोटिंग ब्रिज पर खड़े लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, इसलिए किसी की जान की हानि नहीं हुई।

कितना पुराना था फ्लोटिंग ब्रिज

पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियाज ने 26 दिसंबर, 2023 कोजिले के पहले और केरल के सातवें फ्लोटिंग ब्रिज का उद्घाटन किया था। 100 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े फ्लोटिंग ब्रिज के अंत में 11 मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा एक व्यूइंग प्लेटफॉर्म भी है। फ्लोटिंग ब्रिज पर पहुंचने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट, लाइफ गार्ड और सुरक्षा नौकाएं की सेवाएं सुनिश्चित हैं।

इतनी थी फ्लोटिंग ब्रिज की क्षमता

फ्लोटिंग ब्रिज पर एंट्री सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मिलती है। इसमें एक बार में 100 लोग तक प्रवेश मिलता है। इस पुल को लगभग 1400 उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक ब्लॉकों को जोड़कर बनाया था। इस पुल को 700 किलोग्राम के लंगर से बांधा गया था।

ये भी पढ़़ें: कौन है जाफर सादिक, जिस पर लगा 2000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी का आरोप

Hindi News / National News / Kerala के वर्कला समुद्र तट पर बना फ्लोटिंग ब्रिज ढहा, 15 लोग पानी में गिरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.