राष्ट्रीय

Flights Ticket: दीवाली पर यात्रियों की मौज, ट्रेन की टिकट से भी सस्ता हुआ हवाई सफर, जानिए कहां के लिए लगेगा कितना किराया

Flights Ticket: दिवाली के मौके पर हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि हवाई किराए में कमी देखी जा रही है।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 06:11 pm

Shaitan Prajapat

Cheaper Flights Ticket: दीवाली के मौके पर हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि हवाई किराए में कमी (Flights Ticket Cheaper) देखी जा रही है। त्योहारी सीजन में आमतौर पर हवाई यात्रा का खर्च बढ़ जाता है, लेकिन इस बार हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे घर जाने वालों के लिए राहत मिली है। कई रूट पर हवाई किराया पिछले साल के दीवाली सीजन के मुकाबले 20 से 25 फीसदी तक घट गया है। यह गिरावट घरेलू मार्गों (Domestic Flights Ticket rate) के लिए है। किराए में कमी यात्रियों की बढ़ती क्षमता और तेल की कीमतें घटने के कारण हुई। कई रूट पर हवाई किराया ट्रेन के किराए से भी कम है।

कई घरेलू मार्गों पर उड़ानें पिछले साल के मुकाबले सस्ती

Domestic Flights Offering Ticket at Cheapest rate: ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो (Ixigo) ने 28 अक्टूबर से तीन नवंबर की समयावधि की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए का विश्लेषण किया। यह दिवाली के आसपास का समय है। विश्लेषण के मुताबिक बेंगलूरु-कोलकाता उड़ान (Bengaluru Kolkata Flights) के लिए औसत हवाई किराए में सबसे ज्यादा 38 फीसदी की गिरावट आई है। इस रूट के लिए पिछले साल (10-16 नवंबर) किराया 10,195 रुपए था, जो इस बार घटकर 6,319 रुपए रह गया। दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर टिकट की कीमतों में 32 फीसदी की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: फिर लगी छुट्टियों की झड़ी! इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस


दिवाली पर हवाई किराया 25 प्रतिशत तक घटा

इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराए में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था। इसका मुख्य कारण गो फस्र्ट एयरलाइन का निलंबन था। इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है। इससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है।

हवाई सफर ट्रेन के मुकाबले सस्ता…

दिवाली के समय कई रूट पर ट्रेन का किराया हवाई किराए के लगभग बराबर या ज्यादा है। दिल्ली-मुंबई रूट पर 28 अक्टूबर को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की फस्र्ट क्लास का टिकट 4,751 रुपए का है। मेक माई ट्रिप के मुताबिक इसी दिन इंडिगो की फ्लाइट का किराया 4,042 रुपए है।
यह भी पढ़ें – Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

Hindi News / National News / Flights Ticket: दीवाली पर यात्रियों की मौज, ट्रेन की टिकट से भी सस्ता हुआ हवाई सफर, जानिए कहां के लिए लगेगा कितना किराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.