एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “क्या आप 100 करोड़ के फ्लैट देख सकते हैं? प्रदूषण एक सामाजिक समानता है।” एक अन्य यूजर मनु जोसेफ ने गुरुग्राम में महंगे फ्लैटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “धुंध में घिरी यह इमारत गुड़गांव के कैमिलियास की है, जहां हवा की गुणवत्ता आधिकारिक तौर पर जहरीली है। फ्लैटों की कीमत 60 से 100 करोड़ रुपये है। इसमें कुछ अजीब बात है, हालांकि मैं ठीक से नहीं बता सकता कि इसमें क्या है।”
एक तीसरा एक्स यूजर बातचीत में शामिल हुआ और लिखा, “उन 100 करोड़ फ्लैटों में AQI क्या है? यह नया विक्रय प्रस्ताव हो सकता है।” चौथे शख्स ने कहा कि “एक गेम थ्योरीस्ट को यह पता लगाना चाहिए कि कैसे अमीर अभिजात वर्ग अपने लिए सब कुछ प्रबंधित करता है, लेकिन मजे की बात यह है कि स्वच्छ हवा नहीं! ऐसा कैसे होता है? जैसे कि दक्षिण बॉम्बे के अमीरों ने लगभग पूरी जगह को शानदार कंक्रीट से ढक दिया है। लेकिन कोई ग्रीन लंग्स नहीं। Co2 समाजवाद!”