बेटी से फोन पर बात कर फंदे से झूल गया हेड कास्टेबल
मेडक जिले के कुलचरम पुलिस स्टेशन में रविवार को हेड कांस्टेबल साई कुमार का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि साई कुमार सुबह की सैर के लिए घर से निकला था और पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद उसने यह कदम उठाया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हेड कांस्टेबल ने यह कदम उठाने से पहले अपनी बेटी से फोन पर बात की थी।आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता
हेड कांस्टेबल साई कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिवारजनों के लोगों ने पुलिस को बताया कि हेड कांस्टेबल उनसे कह रहा था कि वह आत्महत्या कर लेगा। इस घटना पर बात करते हुए ग्रामीण सर्किल इंस्पेक्टर राजशेखर रेड्डी ने बताया कि घरेलू समस्याओं के कारण साई कुमार ने आत्महत्या का कदम उठाया होगा। यह भी पढ़ें
प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी थी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने उठाया ये खौफनाक कदम
पत्नी और दो बच्चों के खाने में कीटनाशक मिलाकर लगाई फांसी
वहीं, एक अन्य घटना में सिद्दीपेट जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। 17वीं बटालियन के कांस्टेबल बालकृष्ण ने सिद्दीपेट कस्बे में अपने घर में पत्नी और दो बच्चों के खाने में कीटनाशक मिलाकर खुद को फांसी लगा ली। बालकृष्ण की पत्नी मानसा और बेटों अश्वंत और अश्विन को सिद्दीपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें