त्रिची-चेन्नई हाईवे पर आपस में टकराई छह गाड़ियां
घटना के बारे में बताया गया कि तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया, हाईवे पर दो बस, दो लॉरी और दो कारें आपस में टकरा गईं, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।
चेन्नई के रहने वाले थे मृतक, कार के पेपर से मिली जानकारी
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि मृतक एक ही परिवार के हैं। हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक एक ही कार में सवार थे, जिन्हें वेप्पूर फायरमैन टीम द्वारा कार से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, पुलिस ने बताया, कार से बरामद आरसी से पता चला है कि यह परिवार चेन्नई के नंगनल्लूर का रहने वाला था। हालांकि, उनकी पहचान किया जाना बाकी है। पुलिस परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराकर जली कार