scriptDelhi: आजादपुर इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट, पांच लोग झुलसे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां | Five Injured In LPG Cylinder Blast at Delhi Azadpur Slum Area | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi: आजादपुर इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट, पांच लोग झुलसे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Delhi के आजादपुर में रविवार सुबह एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर फटने से उसमें रहने वाले पांच लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Nov 14, 2021 / 04:05 pm

धीरज शर्मा

435.jpeg
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में आजादपुर स्थित लाल बाग इलाके के पास एक झुग्गी में LPG सिलिंडर विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में आग लगने से कम से कम पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां इन सभी का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेँः Coronavirus In Delhi: पाबंदियों में ढील पड़ रही भारी, दो दिन में बढ़े कोविड केस, 20 इलाके सील किए गए

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें रविवार सुबह 100 नंबर पर एलपीजी सिलिंडर में आग लगने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गईं।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस हादसे में किसी के भी जान गंवाने की सूचना नहीं है। हालांकि विस्फोट के बाद लगी आग में पांच लोग झुलस गए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विस्फोट कैसे हुआ, आग किस तरह लगी। फिलहाल इन बातों का कारण पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ेँः तलाकशुदा बेटी ने ईंट से सिर कुचलकर कर दी पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
वहीं दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, उन्हें एक फोन आया, फोन पर सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तो पता चला कि 25 गज में बनी एक झुग्गी में एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुआ है, जिससे पांच लोग झुलस गए।
गर्ग ने बताया कि सभी घायलों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग प्रोसेस जारी है।

Hindi News / National News / Delhi: आजादपुर इलाके में सिलिंडर ब्लास्ट, पांच लोग झुलसे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो