राष्ट्रीय

Independence Day 2023: 15 अगस्त के मौके पर पहली बार मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई तोपों ने दी सलामी

Independence Day 2023: आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया। पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में औपचारिक फायरिंग के लिए स्वदेशी तोपों का इस्तेमाल किया गया है।

Aug 15, 2023 / 12:05 pm

Shivam Shukla

first time on Independence Day Indigenous guns give 21 salute

Independence Day 2023 आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने 10वें संबोधन में महान विभूतियों का जिक्र कर समृद्ध विरासत की याद दिलाई। उन्होंने इस दौरान देश के विकास से लेकर मणिपुर हिंसा तक हर मुद्दे पर लोगों को सरकार की रीती और नीति से अवगत कराया। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार मेड इन इंडिया तोपों से सलामी दी गई है।

मेड इन इंडिया तोपों से दी गई सलामी

बता दें कि आज औपचारिक सलामी के हिस्से के रूप में 105 मिमी लाइट फील्ड गन से फायरिंग की गई। पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में औपचारिक फायरिंग के लिए स्वदेशी तोपों का इस्तेमाल किया गया है। जबकि बीते साल पहली बार ध्वजारोहण के दौरान 21 तोपों की सलामी में भारत में निर्मित हॉवित्जर तोप शामिल थी। उन्नत टोड आर्टिलरी गन (एटीएजी) का उपयोग ब्रिटिश निर्मित 25-पाउंडर्स के साथ किया गया था।

अगले साल मैं फिर आऊंगा

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मैंने परिवर्तन लाने का वादा किया था। आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया। मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा। अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा।
ये भी पढ़ें: अमरीका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कम ब्याज पर घर खरीदने की मिलेगी सुविधा

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मध्यम वर्ग के लोगों को कम ब्याज पर घर खरीदने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए एक योजना लेकर आ रहे है। जो शहरों में रहते है लेकिन किराए के मकान मे रहते है। अनधिकृत कॉलोनियों में रहते है। ऐसे परिवारजन अगर अपना मकान बनाना चाहते है तो चेक से जो कर्ज मिलेगा, उसके व्याज में राहत देकर हमने लाखो रुपये की मदद करने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, सामने आई वजह

Hindi News / National News / Independence Day 2023: 15 अगस्त के मौके पर पहली बार मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई तोपों ने दी सलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.