राष्ट्रीय

स्कूल-कॉलेजों में ये आदेश लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थानों के लिए रैंकिंग प्रणाली (Ranking System) शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 04:19 pm

Akash Sharma

Educational Ranking System

Educational Ranking System: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने शनिवार शाम को शिमला के पीटरहॉफ में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थानों के लिए रैंकिंग प्रणाली (Ranking System) शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। इस पहल का उद्देश्य संस्थानों का स्व-मूल्यांकन और ऑडिटिंग सुनिश्चित करना है, जिससे उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि उच्च रैंकिंग वाले संस्थानों को प्रदर्शन-आधारित अनुदान से पुरस्कृत किया जाएगा।
Sukhvinder Singh Sukhu

लाइब्रेरी की ग्रेडिंग जारी


मुख्यमंत्री ने सरकारी डिग्री कॉलेजों और संस्कृत कॉलेजों में पुस्तकालयों की ग्रेडिंग भी जारी की। उन्होंने सभी सरकारी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसका उद्देश्य प्रणालीगत परिवर्तन है। बयान में कहा गया है कि वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) रिकॉर्ड करने के लिए एक नई संख्यात्मक-आधारित ऑनलाइन प्रणाली जल्द ही मौजूदा प्रारूप को बदल देगी, जिससे कई लाभ होने की उम्मीद है।सरकारी डिग्री कॉलेजों और संस्कृत कॉलेजों में पुस्तकालयों की ग्रेडिंग भी जारी की।

Hindi News / National News / स्कूल-कॉलेजों में ये आदेश लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.