राष्ट्रीय

Diwali पर आंध्र प्रदेश में दो जगह पटाखों में विस्फोट, 3 लोग जिंदा जले, 11 घायल

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पटाखा विस्फोट की दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हैदराबादOct 31, 2024 / 06:13 pm

Ashib Khan

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पटाखा विस्फोट की दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवाली के दिन एलुरु कस्बे में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर एक थैले में पटाखे लेकर जा रहा था। तभी गंगम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में दोपहिया वाहन के फंसने से पटाखों से भरा बैग जमीन पर गिर गया और पटाखे फटने से दोपहिया वाहन सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 6 अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें एलुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान सुधारकर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

विस्फोट के बाद गहरे भूरे रंग से भरा इलाका

दरअसल, स्कूटर पर दो लोग सवार थे। वे एक संकरी गली से गुजर रहे थे। इसी दौरान स्कूटर गड्ढे में फंसने से पटाखों में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि पूरा इलाका गहरे भूरे रंग के धुएं से भर गया और कागज के टुकड़े इधर-उधर उड़ने लगे । वहीं बाइक और शव के टुकड़े दूर दूर तक बिखरे हुए नजर आ रहे थे। 

पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से 2 महिला जिंदा जली

वहीं एक अन्य घटना बुधवार शाम को पश्चिमी गोदावरी जिले में घटी। एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जल गईं और 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह आग उंद्रजावरम मंडल के सूर्यरावपालम स्थित पटाखा फैक्ट्री में भारी बारिश और तूफान के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लगी थी। बिजली गिरने से जोरदार धमाकों के साथ आग का एक बड़ा गोला बना जिससे गांव में दशहत फैल गई। यूनिट में सोलह कर्मचारी काम कर रहे थे और उनमें से दो महिलाएं जिंदा जल गईं।

मृतक महिलाओं की हुई पहचान

मृतक महिलाओं की पहचान वी. श्रीवल्ली और जी. सुनिता के रूप में हुई है। वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य पांच लोगों को तनुकू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 9 मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस के अनुसार राम शिवाजी पटाखा निर्माण इकाई चला रहे थे और उन्होंने इसके लिए लाइसेंस भी ले रखा था। 
यह भी पढ़ें

सावधान! मोमोज खाने से महिला की मौत, 20 की हालत खराब

Hindi News / National News / Diwali पर आंध्र प्रदेश में दो जगह पटाखों में विस्फोट, 3 लोग जिंदा जले, 11 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.