राष्ट्रीय

Diwali पर बोकारो में पटाखा बाजार में लगी आग, 55 दुकानें जलकर खाक, जमकर हुई लुटपाट

Diwali: दीवाली पर झारखंड के बोकारो में पटाखे के बाजार में आग लग गई। करीब 66 पटाखे की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 50 दुकानें जलकर खाक हो गई।

बोकारोOct 31, 2024 / 08:34 pm

Ashib Khan

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में दीवाली पर पटाखे के बाजार में आग लगने का मामला सामने आया है। गरमा नदी किनारे पटाखों का बाजार लगा था। बाजार में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। करीब 66 पटाखें की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 50 दुकानें जलकर खाक हो गई। बाजार में देखते ही देखते एक के बाद एक सभी दुकानों में आग लगती चली गई। पटाखों की आवाज से पूरा बाजार दहल उठा। 

आग ने लिया भीषण रूप

आग ने कुछ ही समय में भीषण रूप ले लिया। आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। पूरी घटना बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग कैसे लगी है यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है। एक ओर जहां पटाखा दुकान में आग लगी वहीं मौका पाकर कुछ लोगों ने दुकानों में लुटपाट भी शुरू कर दी। लोगों ने कई दुकान में लुटपाट की। पटाखों के अलावा पैसा भी लूटा गया।

खाली जगह होने के कारण लगाई जाती है दुकानें

बता दें कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पास में भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण गरगा पुल के पास स्थित खाली जगह पर पटाखों की दुकान लगाई जाती है। यहां पर चास और बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों के लोग भी आकर पटाखे खरीदते हैं। यहां पर जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही बाजार लगाया जाता है। लेकिन बाजार में सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें

भारत के इस गांव में Diwali मनाने से डरते हैं लोग, महिला ने दिया था श्राप

Hindi News / National News / Diwali पर बोकारो में पटाखा बाजार में लगी आग, 55 दुकानें जलकर खाक, जमकर हुई लुटपाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.