
Fire In OFB : ओडिशा के बलांगीर जिले स्थित आयुध फैक्ट्री, बड़माल (ओएफबीएल) में रविवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आयुध फैक्ट्री के इन-हाउस अग्निशमन सेवा विभाग को आग को पूरी तरह से बुझाने में लगभग दो घंटे लग गए।
ओएफबीएल के पीआरओ डीसी पटनायक ने बताया कि परिसर में अनुपयोगी विस्फोटक सामग्रियां रखी हुई थी। इन्हें नष्ट किया जाना चाहिए था। उन्हें भंडार में रखा गया था। दुकान में अचानक एक छोटे विस्फोट के साथ आग लग गई। हमारी घरेलू अग्निशमन सेवा इकाई मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है।
गनीमत यह रही कि रविवार होने के कारण नियमित कर्मचारी परिसर में मौजूद नहीं थे। पटनायक ने बताया कि घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद आग के कारणों का सही से पता चल पाएगा। बलांगीर के पुलिस अधीक्षक खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि ओएफबीएल अधिकारियों ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
25 Feb 2024 11:28 pm
Published on:
25 Feb 2024 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
