scriptOFB: ओडिशा के बड़माल में आयुध फैक्ट्री में लगी आग | Fire breaks out in ordnance factory in Badmal Odisha | Patrika News
राष्ट्रीय

OFB: ओडिशा के बड़माल में आयुध फैक्ट्री में लगी आग

Fire break Out In OFB :ओडिशा के बलांगीर जिले स्थित आयुध फैक्ट्री, बड़माल (OFB) में रविवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Feb 25, 2024 / 11:28 pm

Anand Mani Tripathi

fire_breaks_out_in_ordnance_factory_in_badmal_odisha.png

Fire In OFB : ओडिशा के बलांगीर जिले स्थित आयुध फैक्ट्री, बड़माल (ओएफबीएल) में रविवार को भीषण आग लग गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आयुध फैक्ट्री के इन-हाउस अग्निशमन सेवा विभाग को आग को पूरी तरह से बुझाने में लगभग दो घंटे लग गए।

ओएफबीएल के पीआरओ डीसी पटनायक ने बताया कि परिसर में अनुपयोगी विस्फोटक सामग्रियां रखी हुई थी। इन्हें नष्ट किया जाना चाहिए था। उन्हें भंडार में रखा गया था। दुकान में अचानक एक छोटे विस्फोट के साथ आग लग गई। हमारी घरेलू अग्निशमन सेवा इकाई मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है।

गनीमत यह रही कि रविवार होने के कारण नियमित कर्मचारी परिसर में मौजूद नहीं थे। पटनायक ने बताया कि घटना के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच के बाद आग के कारणों का सही से पता चल पाएगा। बलांगीर के पुलिस अधीक्षक खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि ओएफबीएल अधिकारियों ने घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / National News / OFB: ओडिशा के बड़माल में आयुध फैक्ट्री में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो