ध्रुव राठी ने की ये पोस्ट
ध्रुव राठी के खिलाफ अंजलि के कजिन नमन माहेश्वरी ने मामला दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि 2019 में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में UPSC क्लियर किया था। इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी इस्तेमाल किया। ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप परीक्षा में बैठे बिना UPSC पास कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए, आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। ओम बिड़ला की बेटी अंजलि बिड़ला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर ली, वह पेशे से एक मॉडल हैं, मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।’
कौन हैं ध्रुव राठी
ध्रुव राठी यूट्यूबर पर काफी एक्टिव रहते हैं। मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के रहने वाले ध्रुव ने दिल्ली से स्टडी पूरी की। इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने जर्मनी चले गए। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी हैं। अपने वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रह चुके हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई विवादित वीडियो भी शेयर किए थे। इसमें मोदी सरकार पर निशाना साधा गया था। ध्रुव अभी जल्द चर्चा में थे जब उन्होंने अपने पिता बनने की खबर शेयर की थी।