कोलकाता में दर्ज हुई एफआईआर
यह एफआईआर स्वयंभू हिंदुत्व समूह अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा की गई है। समूह के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कोलकाता में एल्गिन रोड पर नेताजी के पैतृक घर के पास प्रदर्शन भी किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विवादित पोस्ट को लेकर अपना विरोध जताया।गांधी परिवार ने की नेताजी की यादों को मिटाने की कोशिश
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी अपनी पुरानी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद इस पार्टी ने नेताजी को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा भारत के लोगों की यादों से नेताजी की यादों को मिटाने की कोशिश की है। इस बार भी उन्होंने नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने की कोशिश की। यह भी पढ़ें