राष्ट्रीय

AAP के प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी चीफ को ड्रग्स संघवी कहना पड़ा भारी, मानहानि का केस दर्ज

गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल भाई इटालिया के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। गोपाल भाई इटालिया पर बीजेपी चीफ और राज्य के मंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप है।
 

Sep 03, 2022 / 04:14 pm

Mahima Pandey

FIR against Gujarat AAP chief for using derogatory language against state BJP chief

गुजरात में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। वो एक भी अवसर बीजेपी पर हमला करने का नहीं छोड़ रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को गुजरात सरकार के गृहराज्य मंत्री हर्ष सिंघवी पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ बीजेपी ने अब मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने हर्ष सिंघवी को ‘ड्रग्स सिंघवी’ से संबोधित किया है।

दरअसल, ये मामला AAP अध्यक्ष गोपाल भाई इटालिया के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता भाई जीरावाल ने ये मामला दर्ज कराया है। ये मामला सूरत के उमरा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। बीजेपी के कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि आप नेता ने गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटील को पूर्व बूटलेगर कहा था, और बीजेपी को गुंडा पार्टी कहने के साथ ही हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कहा था। इसके बाद उमरा पुलिस थाने में धारा 500, 504, 505 और 1बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामला अब सूरत की क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा जो इसकी जांच करेगी।
यह भी पढ़ें

BJP विधायक अरविंद लिंबावली ने जिस महिला के साथ किया दुर्व्यवहार, उसी के खिलाफ FIR दर्ज


इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई में गुजरात पुलिस ने इटालिया के खिलाफ हिंदू समुदाय और रीति-रिवाजों पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए FIR दर्ज किया था।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गुजरात में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा गया है। इसके बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। पिछले महीने AAP अध्यक्ष इटालिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कहा था। इटालिया ने तब आरोप लगाए थे कि पाटिल ने बीजेपी के असामाजिक तत्वों व गुंडों को चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की खुली छूट दी है।

Hindi News / National News / AAP के प्रदेश अध्यक्ष को बीजेपी चीफ को ड्रग्स संघवी कहना पड़ा भारी, मानहानि का केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.