दरअसल, ये मामला AAP अध्यक्ष गोपाल भाई इटालिया के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता भाई जीरावाल ने ये मामला दर्ज कराया है। ये मामला सूरत के उमरा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। बीजेपी के कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि आप नेता ने गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटील को पूर्व बूटलेगर कहा था, और बीजेपी को गुंडा पार्टी कहने के साथ ही हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कहा था। इसके बाद उमरा पुलिस थाने में धारा 500, 504, 505 और 1बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामला अब सूरत की क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा जो इसकी जांच करेगी।
यह भी पढ़ें
BJP विधायक अरविंद लिंबावली ने जिस महिला के साथ किया दुर्व्यवहार, उसी के खिलाफ FIR दर्ज
इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई में गुजरात पुलिस ने इटालिया के खिलाफ हिंदू समुदाय और रीति-रिवाजों पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए FIR दर्ज किया था।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गुजरात में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा गया है। इसके बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। पिछले महीने AAP अध्यक्ष इटालिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कहा था। इटालिया ने तब आरोप लगाए थे कि पाटिल ने बीजेपी के असामाजिक तत्वों व गुंडों को चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की खुली छूट दी है।