RBI ने सभी अफवाहों को किया खारिज, कहा- देश की करेंसी से नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की फोटो
आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों को पहले ही घोटाले में आरोपी के रूप में नामित किया जा चुका है, उनमें शिवराजा जी (तीसरी रैंक), जागृत एस (चौथी रैंक), प्रवीण कुमार एचआर, रघुवीर एचयू, यशवंत गौड़ा एच, नारायण सीएम और नागेशगौड़ा सीएस (छठी-दसवीं रैंक) शामिल हैं। साथ ही महिलाओं में प्रथम रैंक धारक रचना एच का नाम भी शामिल है। जांच में उन उम्मीदवारों की गिरफ्तारी हुई है जिन्होंने हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लिए पहला, दूसरा, सातवां, नौवां, 15वां और 17वां रैंक प्राप्त किया है।गौरतलब है की, कर्नाटक पुलिस भर्ती घोटाले में बेंगलुरु की एक सत्र अदालत ने पिछले हफ्ते कई गिरफ्तार उम्मीदवारों की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसमें कहा गया था कि इस घोटाले ने समाज के नैतिक ताने-बाने को प्रभावित किया है।