scriptFifth Phase Lok Sabha Voting: कतार में खड़े होकर अंबानी ने डाला वोट, बिहार में मतदान केंद्र में लगी महिलाओं की लंबी लाइन | Fifth Phase Lok Sabha Voting: anil Ambani cast his vote bihar up maharashtra chunav | Patrika News
राष्ट्रीय

Fifth Phase Lok Sabha Voting: कतार में खड़े होकर अंबानी ने डाला वोट, बिहार में मतदान केंद्र में लगी महिलाओं की लंबी लाइन

Lok Sabha Elections 2024: 49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 पश्चिम बंगाल से, 5 बिहार से, 3 झारखंड से, 5 ओडिशा से और एक-एक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं।

नई दिल्लीMay 20, 2024 / 09:23 am

Anish Shekhar

Lok Sabha Chunv: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान, जिसमें छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की 49 सीटें शामिल हैं, कुछ नेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए तैयार हैं। हाई-प्रोफ़ाइल निर्वाचन क्षेत्र, जिनमें रायबरेली, अमेठी और लखनऊ शामिल हैं। 49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 पश्चिम बंगाल से, 5 बिहार से, 3 झारखंड से, 5 ओडिशा से और एक-एक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं।

इन दिग्गजों ने किया मतदान

उद्योगपति अनिल अंबानी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज मुंबई में अपना वोट डाला। अभिनेता अक्षय कुमार भी अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर सबसे पहले वोट डालने वालों में से थे। अभिनेता फरहान अख्तर और बहन जोया अख्तर भी बांद्रा के माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल में वोट डालने पहुंचे।

5वें चरण में साख पर इन दिग्गजों की किस्मत

राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्ज्वल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Hindi News / National News / Fifth Phase Lok Sabha Voting: कतार में खड़े होकर अंबानी ने डाला वोट, बिहार में मतदान केंद्र में लगी महिलाओं की लंबी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो