ये ऑफर्स दे रहीं ऑटोमोबाइल कंपनियां
ऑडी (Audi): त्योहारों के दौरान ऑडी (Audi Price on Road in India) इंडिया पहली बार सर्विस प्लान, एक्सेसरीज पर रियायत और दूसरे लाभ दे रही है। कंपनी के भारत प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, हम ग्राहकों को सर्विस प्लान और कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस वैल्यू प्लान पर 10% छूट दे रहे हैं। ऑडी ब्रांड की वस्तुओं पर 20% छूट है। एक्सटेंडेड वारंटी के साथ ऑडी एक्सेसरीज पर 10% छूट है। मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz): कंपनी अपने ग्राहकों को किफायती EMI, नि:शुल्क बीमा (Free Insurance), मूल्य ह्रास एवं कॉरपोरेट लाभ देने के साथ ही पुरानी कारों की बढिय़ा कीमत भी दे रहे है, ताकि उन्हें नई कार खरीदने में कोई परेशानी न हो। मर्सिडीज बेंज इंडिया बीईवी (इलेक्ट्रिक) कार (Mercedes-Benz Price On Road) के ग्राहकों को रोड टैक्स पर 50% छूट के साथ रीसाइक्लेबल बेनिफिट भी दे रही है।
बीएमडब्ल्यू (BMW): कंपनी विभिन्न मॉडलों पर ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन दिला रही है। इन ऋणों की शुरुआत 7.75त्न ब्याज दर से हो रही है, जो कार लोन के सामान्य ब्याज दर से 20-25 फीसदी कम है। यह दर कंपनी की 3 सीरीज कारों, बीएमडब्लूय 2 सीरीज ग्रैंड कूप और एक्स 1 पर है। अन्य मॉडलों पर ब्याज दरें थोड़ी अलग हैं।