bell-icon-header
राष्ट्रीय

Festive Season: लग्जरी कारों पर बंपर छूट, Audi, BMW से लेकर मर्सिडीज तक दे रहीं ये शानदार ऑफर

Car Discount on Festive Season: लग्जरी कार कंपनियां ऑडी (Audi), बीएमडब्ल्यू (BMW) से लेकर मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) तक ग्राहकों को कम ब्याज दर के साथ किफायती मासिक किस्त (EMI) देने के अलावा कई तरह की छूट भी लेकर आई हैं।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 10:07 am

Akash Sharma

Audi Mercedes BMW Luxury Car Discount On Festival Season

Festive Season Luxury Car Discount: लग्जरी कार कंपनियां भी इस त्योहारी सीजन ग्राहकों को लुभाने में पीछे नहीं रहना चाहतीं, इसलिए कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट के साथ कई स्पेशल ऑफर्स दे रही हैं। लग्जरी कार कंपनियां ऑडी (Audi), बीएमडब्ल्यू (BMW) से लेकर मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) तक ग्राहकों को कम ब्याज दर के साथ किफायती मासिक किस्त (EMI) देने के अलावा कई तरह की छूट भी लेकर आई हैं। कंपनियां ग्राहकों को फ्री बीमा (Free Insurance) से लेकर रोड टैक्स (Road Tax) का कुछ हिस्सा भी खुद भर रही हैं। प्राइमस पार्टनर के प्रबंध निदेशक अनुराग सिंह ने कहा, महंगी कारें बेचने वाली कंपनियां लोन, सर्विस प्लान, मर्चेंडाइज और कई साल की अतिरिक्त वारंटी जैसे ऑफर दे रही हैं। साथ ही पुरानी कारों का बाजार भी चमक रहा है। पुरानी कारों के डीलर त्योहारों पर एक्सटेंडेड वारंटी और दूसरी सेवाएं दे रहे हैं।
Audi Price on Road in India

ये ऑफर्स दे रहीं ऑटोमोबाइल कंपनियां

ऑडी (Audi): त्योहारों के दौरान ऑडी (Audi Price on Road in India) इंडिया पहली बार सर्विस प्लान, एक्सेसरीज पर रियायत और दूसरे लाभ दे रही है। कंपनी के भारत प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, हम ग्राहकों को सर्विस प्लान और कॉम्प्रिहेंसिव सर्विस वैल्यू प्लान पर 10% छूट दे रहे हैं। ऑडी ब्रांड की वस्तुओं पर 20% छूट है। एक्सटेंडेड वारंटी के साथ ऑडी एक्सेसरीज पर 10% छूट है।
Mercedes Benz Price On Road
Mercedes Benz Price On Road
मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz): कंपनी अपने ग्राहकों को किफायती EMI, नि:शुल्क बीमा (Free Insurance), मूल्य ह्रास एवं कॉरपोरेट लाभ देने के साथ ही पुरानी कारों की बढिय़ा कीमत भी दे रहे है, ताकि उन्हें नई कार खरीदने में कोई परेशानी न हो। मर्सिडीज बेंज इंडिया बीईवी (इलेक्ट्रिक) कार (Mercedes-Benz Price On Road) के ग्राहकों को रोड टैक्स पर 50% छूट के साथ रीसाइक्लेबल बेनिफिट भी दे रही है।
बीएमडब्ल्यू (BMW): कंपनी विभिन्न मॉडलों पर ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन दिला रही है। इन ऋणों की शुरुआत 7.75त्न ब्याज दर से हो रही है, जो कार लोन के सामान्य ब्याज दर से 20-25 फीसदी कम है। यह दर कंपनी की 3 सीरीज कारों, बीएमडब्लूय 2 सीरीज ग्रैंड कूप और एक्स 1 पर है। अन्य मॉडलों पर ब्याज दरें थोड़ी अलग हैं।

TATA Motors भारत में बनाएगी लग्जरी कार

टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु में अपने 9,000 करोड़ रुपए के नए कारखाने का निर्माण शुरू कर दिया है। इस कारखाने में अगली पीढ़ी के जगुआर लैंड रोवर वाहनों का भी उत्पादन होगा। इसके साथ ही देश में किसी लग्जरी कार का पूरी तरह उत्पादन शुरू होगा। फिलहाल लग्जरी वाहन कंपनियां भारत में कलपुर्जों का आयात कर यहां वाहन असेंबल करती हैं और इनका निर्यात करती हैं। अभी जेएलआर के पुणे कारखाने में रेंज रोवर वेलार, इवोक, जगुआर एफ-पेस और डिस्कवरी स्पोर्ट जैसे मॉडलों को असेंबल किया जाता है। हाल में इस कारखाने में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का भी उत्पादन शुरू हुआ है।
ये भी पढ़ें: वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन एसपी ओसवाल से 7 करोड़ की ठगी, फर्जी कॉल कर दिया SC का हवाला, जानें पूरा मामला

Hindi News / National News / Festive Season: लग्जरी कारों पर बंपर छूट, Audi, BMW से लेकर मर्सिडीज तक दे रहीं ये शानदार ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.