ईडी सूत्रों के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और कुरुक्षेत्र में छापे मारे गए। भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने का आरोप है। ईडी की जांच में पता चला की आरोपी कंपनियां व उनके निदेशक करीब 1800 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी देश से बाहर भेजने के संदिग्ध लेनदेन में शामिल हैं। ईडी ने कंपनियोंं के 47 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है ताकि किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सके। ईडी बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है।