राष्ट्रीय

बालासोर जैसी घटना को न्योता! रेलवे ट्रैक की सेंसर मशीनों में बड़ी खामियां, इंजीनियरों ने दी चेतावनी

ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए लगाई गई सेंसर मशीनों में बड़ी खार्मियां मिली है। इसको लेकर कई बार इंजीनियरों ने भी चेतावनी दी है। ट्रेन गुजरी भी नहीं और यह मशीन सिग्नल भेज रही है।

Sep 03, 2023 / 11:34 am

Shaitan Prajapat

रेलवे ट्रैक

रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए लगाई गई सेंसर मशीन में खामियां पाई गई है। इस मशीन को रेलवे ने अपनी डिजाइन और मानक इकाई आरडीएसओ (अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन) द्वारा अनुमोदित विशिष्टताओं के अनुसार चालू किया गया। अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पता चला कि इस मशीन में काफी खामियां हैं। यदि इसमें सुधार नहीं किया गया तो ओडिशा के बालासोर जैसी दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। बता दें कि इस मशीन को रेलवे अपने सात क्षेत्रों में तीन हजार यूनिट स्थापित कर चुका है।


क्या है एमएसडीएसी प्रणाली

मल्टी सेक्शन एक्सल काउंटर (एमएसडीएसी) प्रणाली का उपयोग रेलवे सिग्नलिंग में दो बिंदुओं के बीच ट्रैक के एक खंड की स्पष्ट स्थिति का पता लगाने के लिए होता है। इसमें एक व्हील सेंसर (सेक्शन के प्रत्येक छोर के लिए एक) और सेक्शन के अंदर और बाहर ट्रेन के एक्सल की गिनती के लिए एक मूल्यांकन इकाई होती है। यह स्टेशन मास्टर को जानकारी देती है कि ट्रैक ट्रेन की आवाजाही के लिए खाली है या नहीं।

इंजीनियरों ने कई बार केंद्रीय कार्यालयों को दी चेतावनी

बीते एक साल में आरडीएसओ के इंजीनियरों ने इस प्रणाली को लेकर कई चेतावनी दी थी। इंजीनियरों ने प्रणाली के निरीक्षण के बाद कई रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालयों को सौंपी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षण चरण के हिस्से के रूप में पूर्वी रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में ऐसी 3,000 संभावित खार्मियों वाली मशीनों को लगा चुका है।

ट्रेन गुजरी भी नहीं और भेज दे रहा सिग्नल

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सिस्टम बहुत ही खराब है। यह किसी धातु के संपर्क में आता है तो सिग्नल भेजता है। कभी-कभी सेंसर ट्रॉली की गतिविधियों का पता लगाते हैं। कई बार यह सही से काम नहीं कर पाता है। यह भी देखा जाता है कि कभी-कभी ट्रॉली के दो पहिये गुजरते हैं लेकिन सिस्टम केवल एक का ही पता लगाता है। अत्यधिक संवेदनशील सेंसर के कारण, कोई भी धातु अगर सेंसर के ऊपर से गुजर जाती है या गिर जाती है (जैसे कि हथौड़ा, इंजीनियर का सब्बल, मोबाइल फोन आदि) तो सिस्टम डिस्टर्ब मोड में चला जाता है।

यह भी पढ़ें

बड़ी लापरवाही! कैमूर में बालासोर जैसा रेल हादसा टला, गलत ट्रैक पर 2 किमी दौड़ी जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें

Odisha Train Accident: ‘डिसऑर्डर’ के शिकार हो रहे घायल, कुछ रोते हैं, कुछ हंसते हैं तो कोई चिल्ला रहा

Hindi News / National News / बालासोर जैसी घटना को न्योता! रेलवे ट्रैक की सेंसर मशीनों में बड़ी खामियां, इंजीनियरों ने दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.