इसके बाद फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि “ये पहले कहते थे कि यह सब 370 के कारण हो रहा है। आज तो 370 नहीं है, फिर क्यों मौतें हो रही हैं? इसका जिम्मेदार कौन है? अगर यहां के हालात बेहतर किए जाते हो तो वह बेचारा पंडित मारा नहीं जाता।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहां हालात बेहतर हैं? मुझे तो नहीं दिखाई दे रहा है।
कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट को आतंकियों ने उनके घर के पास मारी थी गोली
15 अक्टूबर को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर जिले में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट को गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया है कि इस हत्या की जिम्मेंदारी कश्मीर स्वतंत्रता सेनानी ग्रुप ने ली है, जो एक आतंकवादी संगठन है।
लगातार कश्मीरी पंडितों व गैर कश्मीरियों को टारगेट कर रहे हैं आतंकी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार टारगेट करके कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों की हत्याएं कर रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में कई कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों की टारगेट कीलिंग के तहत हत्याएं की हैं। वहीं सेना के जवान भी घाटी में आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, जिसके कारण आए दिन आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ हो रही है।
15 अक्टूबर को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर जिले में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट को गोली मारी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया है कि इस हत्या की जिम्मेंदारी कश्मीर स्वतंत्रता सेनानी ग्रुप ने ली है, जो एक आतंकवादी संगठन है।
यह भी पढ़ें
कश्मीरी पंडित की हत्या के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा, सड़कों पर उतकर कर रहे विरोध-प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार टारगेट करके कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों की हत्याएं कर रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में कई कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों की टारगेट कीलिंग के तहत हत्याएं की हैं। वहीं सेना के जवान भी घाटी में आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, जिसके कारण आए दिन आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ हो रही है।