अनिश्चितकाल के लिए होगा यह आंदोलन
पंधेर ने कहा कि 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाला यह आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए होगा। अभी हमने केवल राजमार्गों को अवरुद्ध करने की ही घोषणा की है क्योंकि हम अभी भी मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और आप सरकार की ओर देख रहे हैं। यदि आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे तो हम और अधिक आक्रामक तरीके से विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम विरोध प्रदर्शन से पहले माफी मांगते हैं क्योंकि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन हम मजबूर हैं। हम धान के सीजन में 44 हजार करोड़ रुपये का अनाज देते हैं लेकिन हमें क्या मिलता है।
‘किसानों का आंदोलन अभी बंद नहीं हुआ’
पंधेर ने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी बंद नहीं हुआ है बल्कि गुरदासपुर और फगवाड़ा में किसानों का मोर्चा जारी है। पंजाब राज्य में और भी कई जगहों पर फसलों के उचित मांग को लेकर किसानों का मोर्चा चल रहा हैं।
किसानों की ये है मांग
किसान संगठन और सरवन सिंह पंधेर की मांग है कि केंद्र सरकार के साथ पंजाब की आप सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाना सुनिश्चित करें। अभी आंदोलन का एक बड़ा मुद्दा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी है।