scriptRail Roko Protest: पंजाब में कल दोपहर 12 बजे किसान करेंगे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन | Farmers stage Rail Roko in Punjab at 12 noon tomorrow kisan andolan Sarwan Singh Pandher | Patrika News
राष्ट्रीय

Rail Roko Protest: पंजाब में कल दोपहर 12 बजे किसान करेंगे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन

Rail Roko Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को पंजाब में बुधवार को दोपहर 12 बजे से तीन घंटे के लिए ‘रेल रोको’ का आह्वान किया।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 01:23 pm

Akash Sharma

Farmer leader Swarn Singh Pandher

Farmer leader Swarn Singh Pandher (File Photo)

Rail Roko Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने घोषणा की कि पंजाब में कल ‘रेल रोको’ प्रदर्शन किया जाएगा। सरवन सिंह पंधेर ने मंगलवार को पंजाब में बुधवार को दोपहर 12 बजे से तीन घंटे के लिए ‘रेल रोको’ का आह्वान किया। उन्होंने पंजाब के लोगों से विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। किसान नेता ​​पंधेर ने कहा, ‘कल हम पंजाब में रेल रोको का आयोजन करेंगे। मैं सभी से 12 से 3 बजे तक रेलवे रोकने का आग्रह करता हूं।’

‘पंजाबियों को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है’


किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने की सभी से अपील करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “किसानों के विरोध प्रदर्शन का अधिक से अधिक समर्थन करें। पंजाबियों को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है।” इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर इस मुद्दे को हल नहीं करने का आरोप लगाया। किसान नेता ने कहा, ‘सभी यूनियन एक समान तरीके से विरोध करने की कोशिश कर रही हैं। हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ नहीं है।’

‘दल्लेवाल की हालत गंभीर है, अगर कुछ हुआ तो..’


जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल के बारे में पूछे जाने पर पंधेर ने कहा कि दल्लेवाल की हालत गंभीर है। सरवन सिंह पंधेर ने चेतावनी देते हुए कहा, “दल्लेवाल की हालत गंभीर है, अगर कुछ हुआ तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी।’ रिपोर्ट के अनुसार, चल रहे किसान आंदोलन ने अपने 309वें दिन में प्रवेश कर लिया है। पंधेर ने कहा कि मोदी सरकार पर 140 करोड़ भारतीयों, 3 करोड़ पंजाबियों और 2.5 करोड़ हरियाणवियों का दबाव है। हमारी 12 मांगें हैं। पंजाब के गायक ने इस मुद्दे को जन आंदोलन बना दिया।’

Hindi News / National News / Rail Roko Protest: पंजाब में कल दोपहर 12 बजे किसान करेंगे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो