scriptFarmers Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो | Farmers Protest: Police used tear gas to disperse farmers at Shambhu border, watch video | Patrika News
राष्ट्रीय

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो

Farmers Protest: फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच कर रहे 101 किसानों के जत्थे को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। पुलिस ने आरोप लगाया कि किसान हथियार लेकर आए हैं।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 03:18 pm

Ashib Khan

farmer protest

farmer protest

Farmers Protest: फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी और अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) से दिल्ली कूच कर रहे 101 किसानों के जत्थे को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। पुलिस ने आरोप लगाया कि किसान हथियार लेकर आए हैं। इसके बाद किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

‘हमारा 101 किसानों का जत्था पहुंच चुका है’

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमारे 101 किसानों और मजदूरों का ‘जत्था’ पहुंच चुका है। हमने पहले ही सूची जारी कर दी है, अगर उन्होंने (पुलिस) तय किया है कि वे हमें आगे बढ़ने देने से पहले आईडी की जांच करेंगे, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि हम इसमें सहयोग करेंगे। हमने अनुशासन दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे। वे आज आंसू गैस का अधिक उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि हवा का रुख हमारी ओर है। हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं। समाधान पीएम के पास है वे समस्याओं का निपटारा करें या हमें दिल्ली मार्च करने दें।

‘पुलिस के पास सूची गलत है’

शंभू सीमा पर एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा उनके (पुलिस) पास जो सूची है, वह गलत है – सूची में यहां आने वाले किसानों का नाम नहीं है। हमने उनसे (पुलिस से) कहा है कि हमें आगे बढ़ने दें और हम उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाएंगे। पुलिस कह रही है कि हमारे (किसानों) पास आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है, तो हमें अपनी पहचान क्यों साबित करनी है? हम बातचीत के जरिए चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह हम आगे बढ़ेंगे। मैंने उनसे (पुलिस से) कहा कि वे हरियाणा चले जाएं क्योंकि यह पंजाब की जमीन है।

पहले किसानों की पहचान करेंगे उसके बाद जानें देंगे-पुलिस

पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने देंगे। हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है, और वे वे लोग नहीं हैं – वे हमें अपनी पहचान नहीं करने दे रहे हैं – वे एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

Hindi News / National News / Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो