गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार करनाल तथा निकटवर्ती चार जिलों में सोमवार दोपहर 12.30 बजे से लेकर मंगलवार आधी रात तक के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहें फैलाने के लिए इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग कर करनाल जिला में कानून व्यवस्था को बिगाडा़ जा सकता है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं तथा अन्य डोंगल सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें
West Bengal: BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में ममता, मुकुल रॉय का दावा संपर्क में हैं 24 भाजपा विधायक
करनाल के एसपी राम पूनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि आपसी बातचीत से विवाद का निपटारा हो और किसान महापंचायत शांतिपूर्ण तरीके से हो। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले पर किसान नेताओं से बात की है और किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस कार्रवाई कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एसपी ने बताया कि किसान महापंचायत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करते हुए पुलिस की 40 कंपनियां तैनात की है। यह भी पढ़ें